Download Piano Notes/Sheets/MIDI of a hindi song Chhod Diya.
![]() |
Chhod Diya |
![]() |
Bazaar (2018) |
![]() |
Arijit Singh |
![]() |
Kanika Kapoor |
![]() |
4/4 |
![]() |
Bbm |
![]() |
178 |
![]() (Click on thumbnail to view video) |
![]() |
![]() |
6 |
![]() |
Times Music India |
Lyrics:
छोड़ दिया वो रास्ता
जिस रास्ते से तुम थे गुज़रेछोड़ दिया वो रास्ता
जिस रास्ते से तुम थे गुज़रे तोड़ दिया वो आईना जिस आईने में तेरा अक्स दिखेमैं शहर में तेरे था गैरों सा
मुझे अपना कोई ना मिला तेरे लम्हों से मेरे ज़ख्मों से अब तो मैं दूर चला रुख़ ना किया उन गलियों का जिन गलियों में तेरी बातें हो छोड़ दिया वो रास्ता जिस रास्ते से तुम थे गुज़रेमैं था मुसाफ़िर राह का तेरी
तुझ तक मेरा था दायरामैं था मुसाफ़िर राह का तेरी
तुझ तक मेरा था दायरा मैं भी कभी था मेहबर तेरा ख़ानाबदोश मैं अब ठहरा ख़ानाबदोश मैं अब ठहरा छूता नहीं उन फूलों को जिन फूलों में तेरी खुशबू हो रूठ गया उन ख़्वाबों से जिन ख़्वाबों में तेरा ख़्वाब भी होकुछ भी न पाया मैंने सफर में
हो के सफर का मैं रह गयाकुछ भी न पाया मैंने सफर में
हो के सफर का मैं रह गया कागज़ का बोशीदा घर था भीगते बारिश में बह गया भीगते बारिश में बह गया देखूँ नहीं उस चाँदनी को जिसमें के तेरी परछाई हो दूर हूँ मैं इन हवाओं से ये हवा तुझे छू के भी आयी न होChhod Diya Piano Notes/Sheets/MIDI*
Reviews
There are no reviews yet.