Download Piano Notes/Sheets/MIDI of Dastaan-E-Om Shanti Om
Lyrics:
सुनने वालोंसुनो ऐसा भी होता हैदिल देता है जोवो जान भी खोता है
प्यार ऐसा जो करता हैक्या मर के भी मरता है?आओ तुम भी आज सुन लो
दास्ताँ है ये के इक था नौजवाँ जो दिल ही दिल में एक हसीना का था दीवानावो हसीना थी कि जिसकी खुबसूरती का दुनियाभर में था मशहूर अफ़साना
दोनों की ये कहानी है जिसको सभीकहते हैं, “ॐ शांति ॐ”
नौजवाँ की थी आरज़ूउसकी थी ये ही जुस्तजूउस हसीना में उसको मिलेइश्क़ के सारे रंग-ओ-रूप
नौजवाँ की थी आरज़ूउसकी थी ये ही जुस्तजूउस हसीना में उसको मिलेइश्क़ के सारे रंग-ओ-रूप
उसने ना जाना ये नादानी हैवो रेत को समझा के पानी हैक्यूँ ऐसा था! किस लिए था!ये कहानी है
दास्ताँ है ये के उस दिलकश हसीना के निगाहों दिल में कोई दूसरा ही थाबेख़बर इस बात से, उस नौजवाँ के ख़ाबों का अंजाम तो होना बुरा ही था
टूटे ख़ाबों की इस दास्ताँ को सभीकहते हैं, “ॐ शान्ति ॐ”
सुनने वालोंसुनो ऐसा भी होता हैकोई जितना हँसेउतना ही रोता है
दीवानी हो के हसीनाखायी क्या धोखे हसीनाआओ तुम भी आज सुनलो
दास्ताँ है ये के उस मासूम हसीना ने जिसे चाहा ओ था अंदर से हरजाईसंग दिल से दिल लगा के, बेवफ़ा के हाथ आ के, उसने एक दिन मौत ही पाई
इक सितम का फ़साना है जिसको सभीकहते हैं, “ॐ शांति ॐ”
क्यों कोई क़ातिल समझता नहीं?ये जुर्म वो है जो छुपता नहींये दाग़ वो है जो मिटाता नहींरहता है खूनी के हाथ पर
खून उस हसीना का जब था हुआकोई वहाँ था पहुँच तो गयालेकिन उसे वो बचा ना सकारोया था प्यार उसकी मौत पर (रोया था प्यार उसकी मौत पर)
दास्ताँ है ये के जो पहचानता है खूनी को वो नौजवाँ है लौट के आयाकह रही है ज़िंदगी, “क़ातिल समझले उसके सर पे छा चुका है मौत का साया”
जन्मों की, कर्मों की है कहानी जिसेकहते हैं, “ॐ शान्ति ॐ” x3
Dastaan-E-Om Shanti Om Piano Sheets/Notes/MIDI*













