Download Piano Notes/Sheets/MIDI of a hindi song Dil Ne Yeh Kaha Dil Se.
Lyrics:
दिल ने ये कहा है दिल से
मोहब्बत हो गई है तुमसे
दिल ने ये कहा है दिल से
मोहब्बत हो गई है तुमसे
मेरी जान मेरे दिलबर
मेरा ऐतबार कर लो
जितना बेकरार हूं मैं
खुद को बेकरार कर लो
मेरी धड़कनों को समझो
तुम भी मुझसे प्यार कर लो
दिल ने ये कहा है दिल से
आ.. आ…
मोहब्बत हो गई है तुमसे
आ.. आ…
मेरी जान मेरे दिलबर
मेरा ऐतबार कर लो
जितना बेकरार हूं मैं
खुद को बेकरार कर लो
मेरी धड़कनों को समझो
तुम भी मुझसे प्यार कर लो
आ.. आ… आ.. आ…
दिल ने ये कहा है दिल से
मोहब्बत हो गई है तुमसे
तुम जो कह दो तो चाँद तारों को
तोड़ लाऊँगा मैं
इन हवाओं को इन घटाओं को
मोड़ लाऊँगा मैं
होओ तुम जो कह दो तो चाँद तारों को
तोड़ लाऊँगा मैं
इन हवाओं को इन घटाओं को
मोड़ लाऊँगा मैं
कैसा मंज़र है मेरी आँखों में
कैसा एहसास है
पास दरिया है, दूर सेहरा है
फिर भी क्यूँ प्यास है
कदमों में जहाँ ये रख दूँ
मुझसे आँखें चार कर लो
जितना बेकरार हूं मैं
खुद को बेकरार कर लो
मेरी धड़कनों को समझो
तुम भी मुझसे प्यार कर लो
आ..आ.. आं..
दिल ने ये कहा है दिल से
मोहब्बत हो गई है तुमसे
Dil Ne Yeh Kaha Dil Se Piano Notes/Sheets/MIDI*
Reviews
There are no reviews yet.