Download Piano Notes/Sheets/MIDI of a hindi song Judaa Hoke Bhi.
Lyrics:
क्या जुदा हुये कभी मंज़िलो से रास्ते
क्या कभी हुये बाता तेरे मेरे फ़ासले
मैं अगर अँधेरा हूँ तो रौशनी है तू
दर्दे जो बयां ना हो वो सुकूं है तू
जुदा नहीं है तू, जुदा होके भी
जुड़ा नहीं है तू, जुदा होके भी
(संगीत)
तू लबों की ख़ामोशी
तू ही दिल का शोर भी
रात का तू जागी हुयी सी
तू ही चुप सी भोर भी
तू है मन्न की सादगी
आँखों का गुरुर तू
तू ही जीने की वजह है
सार पर चढ़ा सुरूर तू
क्या जुदा हुआ कभी साया तेरे जिस्म से
साथ तेरे ही रहा धुप हो या छाँव में
मैं अगर अँधेरा हूँ तो रौशनी है तू
दर्दे जो बयां ना हो वो सुकूं है तू
जुदा नहीं है तू, जुदा होके भी
जुड़ा नहीं है तू, जुदा होके भी
(संगीत)
अब क्यूँ ढूँढू मैं तुझको
बीते कल की यादों में
बहता है तू ही रगो में
तू ही बस्ता साँसों में
क्यूँ मैं डर जाऊं बता
सूनी तन्हा राहों मैं
हर कदम रहता है तेरा
हाथ मेरे हाथों में
ना कभी हुई जुदा दिल से तेरी धड़कने
जगता है साथ तू खाली खाली रात में
मैं अगर अँधेरा हूँ तो रौशनी है तू
दर्दे जो बयां ना हो वो सुकूं है तू
जुदा नहीं है तू, जुदा होके भी
जुड़ा नहीं है तू, जुदा होके भी
Judaa Hoke Bhi Piano Notes/Sheets/MIDI*
Reviews
There are no reviews yet.