Download Piano Notes/Sheets/MIDI of a hindi song Mere Bina.
![]() |
Mere Bina |
![]() |
Crook (2010) |
![]() |
Nikhil D’Souza |
![]() |
Pritam |
![]() |
4/4 |
![]() |
Eb |
![]() |
83 |
![]() (Click on thumbnail to view video) |
![]() |
![]() |
4 |
![]() |
Sony Music India |
Lyrics:
मेरे बिना मैं, रहने लगा हूँ
तेरी हवाओं में, बहने लगा हूँ जाने मैं कैसे, तेरा हुआ हूँमुझे तो लगता है मैं शायद तेरे दिल की दुआ हूँ
हाँ, तुझको जो पाया, अहा तो जीना आया अब ये लम्बा, ठहर जाये, थम जाये, बस जाये हम दोनो की दरमियाँ तुझको जो पाया, अहा तो जीना आया अब ये लम्बा, ठहर जाये, थम जाये, बस जाये हम दोनो की दरमियाँपहले से ज्यादा, मैं जी रहा हूँ
जबसे मैं तेरे, दिल से जुड़ा हूँ राहों पे तेरी, मैं तो चला हूँतू मेरी मंज़िल है तेरे कदमों पे बस रुकने लगा हूँ
हाँ, तुझको जो पाया, अहा
तो जीना आया अब ये लम्बा, ठहर जाये, थम जाये, बस जाये हम दोनो की दरमियाँ तुझको जो पाया, अहा तो जीना आयाअब ये लम्बा, ठहर जाये, थम जाये, बस जाये
हम दोनो की दरमियाँतेरी नज़र में नई सी अदा है नया सा नशा भी घुला है
कई दिनों से बंधा था बादल जो तेरी ही बालों में खुला है तेरी हदो में, मेरी बसर है अब तुझे भी, जाना किधर है? जहाँ रहे तू, मैं वो जहां हूँ जैसे जीये तू, मैं वो समा हूँ तेरी वजह से, नया-नया हूँ पहले रहा ना मैंने अब ये तुमसे कहने लगा हूँहाँ, तुझको जो पाया, अहा
तो जीना आया अब ये लम्बा, ठहर जाये, थम जाये, बस जाये हम दोनो की दरमियाँ तुझको जो पाया, अहा तो जीना आया अब ये लम्बा, ठहर जाये, थम जाये, बस जाये हम दोनो की दरमियाँMere Bina Piano Notes/Sheets/MIDI*
Reviews
There are no reviews yet.